उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा गढ़ीवा मोहल्ले में बीती रात सो रहे युवक को खंखजूरे ने काट लिया। सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो कमरे का दरवाजा तोड़कर उसको अचेत अवस्था मे बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के डोरमा गाँव निवासी रतिभान का 35 वर्षीय पुत्र नरेश सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा गढ़ीवा में छोटे लाल के घर पर किराए का कमरा लेकर ठेलिया में फेरी कर सब्जी बेचने का काम करता है। रोज की भांति वह बीती रात खाना ख़ाकर कमरे में सो गया। रोज सुबह उठकर मंडी से सब्जी लेने जाता था। आज 11 बज गए और उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो पड़ोसी किराए दारो को चिंता हुई मकान मालिक को अवगत कराया सभी ने कमरे के जंगले से अंदर देखा तो नरेश बेसुध पड़ा था।

उसपर पानी फेका तो कुछ हरकत हुई लोहार को बुलाकर दरवाजा खुलवा कर उसको इलाज के लिए ई-रिक्से से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे मकान मालिक छोटे लाल ने बताया जब दरवाजा खुलवा कर हम लोग अंदर पहुंचे तो नरेश की अंडरवियर से एक बड़ा सा खंखजूरा निकला जिससे अनुमान लगाया जा रहा है। इसी के काटने से इसकी हालत बिगड़ी है। इसके परिजनों को सूचना दे दी गई है वह लोग निकल चुके है थोड़ी ही देर में पहुंच जाएंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share