उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्से पर सवार मां बेटी घायल हो गई। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के त्रिलोकीपुर गांव निवासी मोहर्रम अली की 35 वर्षीय पत्नी अनवरी बेगम और उनकी 12 वर्षीय पुत्री निगहत एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए थाना क्षेत्र की तपस्वी नगर जा रही थी।

वहाँ से बारात के साथ गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाह कस्बे जाना था। जब उनका रिक्शा तपस्वी नगर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्शे पर सवार अनवरी बेगम और उनकी पुत्री निगहत घायल हो गई। घटना की सूचना समाज सेवी अशोक तपस्वी को हुई तो तुरन्त अपनी एम्बुलेन्स लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर निगहत को उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए अनवरी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

