उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के जिन्दपुर गांव के समीप स्थित टोल प्लाजा पर डम्पर ने बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे लादिगांवा गांव निवासी, हाल मुकाम सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय भइयादीन का 70 वर्षीय पुत्र राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव बाइक पर सवार होकर धर्म पाल ईट भट्टे पर ईंटों का पैसा जमा करने जा रहा था।

जब वह जिंदपुर टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तभी पीछे से डम्पर ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। डम्पर की टक्कर लगने से बाइक सवार राजेंद्र कुमार बाइक सहित गिर गया तभी डम्पर ने कुचल दिया। तुरन्त उसको गंभीर रूप से घायल अवस्था मे हाईवे पेट्रोलिंग की 1033 एंबुलेंस के ईएमटी अभिषेक सचान और पायलट दयाशंकर के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वही हादशे की जानकारी होने पर मृतक के पुत्र विवेक श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और बताया आज सुबह पिता जी घर से पैसा लेकर ईट भट्टे पर जमा करने जा रहे थे। तभी रास्ते मे हादशे का शिकार हो गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

