उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील गड़रियन पुरवा के किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक अचेत अवस्था में पडा मिला जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मुहल्ले के ही चार लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील गड़रियन पुरवा मुहल्ला निवासी स्व. राम गोपाल रैदास का 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद रैदास मंगलवार की दोपहर मुहल्ले के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा था। जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे मनीष ने बताया कि मुहल्ले के ही अनुज उसे बुलाने आया था और लगभग डेढ़ घंटे बाद उसे मुहल्ले के किनारे छोड़कर चला गया। इसी बीच उसकी हालत बिगड़ गई। उसका कहना है कि चाचा को अनुज, विनय, करन व राज ने जमीन को लेकर हत्या कर दी है। उसका कहना है कि जब वह रिपोर्ट लिखाने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share