उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थानां क्षेत्र के भूनीपुर मजरे रिठवा गाँव के समीप बृद्ध महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब शव खेत में पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के रिठवा भुनीपुर गांव निवासी मुन्नू सिंह ने बताया कि उनकी 85 वर्षीय माता जगरनिया घर से खेत के लिए निकली थी। दोपहर पांच बजे के करीब जंगल में उनके शव मिलने की जानकारी होन पर मौके पर जाकर देखा तो होश उड़ गए। भीषण गर्मी में लू की चपेट में आकर मौत की आशंका जताई है। वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य से बात की गई तो बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया जिस पर मौके पर पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसपर मौके पर पहुंचे मुन्नू सिंह ने अपनी माता जगरनिया के रूप में शिनाख्त किया। परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया महिला की मौत लू लगने से लग रही है। वहीं मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share