उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के लक्षमणपुर रामगंगा नहर के बीच एक पेड़ के नीचे से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बृद्ध का शव बरामद किया है। बता जाता है दो दिन पूर्व बृद्ध घर से निकला था। मृतक की जेब से निकली आईडी के जरिए परिजनों को सूचना दे दी गई। जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के थाना बारासगवा के हरकी गाँव निवासी स्व. जगन्नाथ यादव का 77 वर्षीय पुत्र ठाकुरदीन 27 मई को घर से बिना बताए निकल गया था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगा। उधर घर वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज सुबह कल्यानपुर थाने के लक्षमणपुर रामगंगा नहर के समीप स्थित बबूल के पेड़ के नीचे वृद्ध का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की जेब से मिली आईडी के जरिए परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। अक्सर वह बेटी के घर के लिए निकल जाते थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share