उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खखरेरू पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दिनांक 30 अपैल 2024 को एक सराफा व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया। और तलासी दौरान उनके पास से माल मशरुका आभूषण ,अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित नगदी रुपए बरामद किया। थाना क्षेत्र के शिवपुरी से दामपुर जाने वाली रोड के कबरे तिराहे पर दिनांक 30 मई 2024 को अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण के कृम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक खखरेरू मय हमराह के सघन चेकिंग कर रहे थे। कि कबरे की ओर से एक मोटरसाइकिल अपाचे पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिया। तभी पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे व अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से नीचे लड़खड़ाकर गिर पड़े।

तथा मोटरसाइकिल पर बैठे ब्यक्तियो ने चेकिंग टीम को लक्ष्यकर जान से मार देने की नियत से फायर शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी गोली चलाई गई। जिसमें सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गांव निवासी आशिफ उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र अस्फाक व थाना खागा के अमाव गांव निवासी इशान उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र इब्राहिम के पैरों में गोली लग गयी। तथा तीसरा ब्यक्ति थाना सुल्तानपुर घोष के सोहदमऊ गांव निवासी तक्कीशीर पुत्र अंसार अहमद मौके से भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। और आनन-फानन में घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खखरेरू लें गये। और आरोपी गणों के कब्जे से तलासी दौरान सोने की 4 नाक कील 4.650 मिली ग्राम,चांदी की ज्वैलरी 583 ग्राम,दो देशी तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर,चोरी की एक मोटरसाइकिल अपाचे व 13150 रुपए नगद बरामद किया। वही आरोपी गणों से पूछताछ की गयी तो जुल्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक 30 अपैल 2024 को बिछियावा गांव के पास जो लूट की घटना हुई थी।उसे हम लोगों द्वारा अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था। और उन्होंने मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में बताया कि उक्त मोटरसाइकिल हम लोगों द्वारा अग्रसेन स्मृति भवन थाना मूलगंज क्षेत्र जनपद कानपुर नगर से चोरी किया था।पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि दिनांक 30 मई 2024 को पात: समय पांच बजे थाना खखरेरू क्षेत्र के दामपुर घाट पर बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें दो बदमाश पुलिस के आत्मरक्षार्थ गोलियां चलने पर घायल हुए हैं। इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से खखरेरू क्षेत्र से लूटे गए 585 ग्राम सोने चांदी के जेवरात व 13150 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। और साथ ही चोरी में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। जो 24 अप्रैल 2024 को कानपुर नगर से चोरी की गई है।जिसकी अन्य वैज्ञानिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

