उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र की रामगंग नहर में सुबह तरगदेमऊ गाँव के समीप अज्ञात पुरुष का शव नहर में बहता हुआ दिखाई दिया तो ग्रामीणों में हलचल मच गई। अज्ञात शव पुरुष का है जो तरगदेमऊ से 7 मील मकनपुर की ओर जाने वाली रामगंग नहर में बहता हुआ जा रहा था। शव को देख राहगीरों की भीड़ लग गई।

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में बहते हुए शव को बाहर निकल वाया। रामगंग नहर में बह रहा शव पुरुष का है जो नीली पैंट और काले रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं। वैसे अज्ञात शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जो अब बदबू देने लगा है। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास करते हुए वैधानिक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By

Share
Share