उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में 19/09/2022 को ममता देवी पत्नी अनूप कुमार निवासी काजीखेड़ा मजरे पारादान थाना बिंदकी फतेहपुर के साथ धोका धडी कर ए०टी०एम० बदल करके 25.000 रुपए निकाल लिए गए थे। जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानी पुलिस से किया था। जिसको पुलिस ने गंभरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सर्विलांस शेल व कोतवाली पुलिस लगी हुई थी। घटना को फिर से अंजाम देने के लिए अभियुक्त ललौली रोड स्थित एक्सिस बैंक के ए०टी०एम० के समीप जमा हुए थे। मुखबिर ने कुछ संदिग्धों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने बिना समय गवाए दबिस देकर पाँचो संगिग्धो को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहाँ आरोपियो की तलासी लेने पर उनके पास से एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस, चोरी किये गए ए०टी०एम० कार्ड व चोरी किये हुए रुपए बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त (1) 20 वर्षीय सनी निवासी करबिगवां थाना नरवाल जिला कानपुर (2) 26 वर्षीय अमीन निवासी गाँव व थाना नरवाल जिला कानपुर (3) 19 वर्षीय अनुज निवासी गाँव व थाना नरवाल जिला कानपुर (4) 25 वर्षीय वीरेंद्र गाँव व थाना नरवाल जिला कानपुर (5) 22 वर्षीय विकास सिंह निवासी गाँव व थाना नरवाल जिला कानपुर आरोपियों ने बताया कि लोगों की मदद करने के बहाने हम लोग उनका ए०टी०एम० कार्ड बदल लेते है उसके बाद उनके खाते से रुपए चोरी कर लेते है।

वही अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया आज फतेहपुर पुलिस द्वारा एक अन्तर्राज्यीय बैंको में चोरी करना वाला गिरोह पकड़ा गया है। जो बैंको के ए०टी०एम० में महिलाओं की मदद करने के बहाने उनके कार्ड बदल जर उनके खातों से रुपए निकाल लिया करते थे। काफी दिनों से यह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे है। नाशिक में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था काफी दिन यह वहां की जेल में रहकर आये है। इनके खिलाफ कानपुर में भी एफआईआर दर्ज इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की जाएगी। और अपराध कर जो सम्पति अर्जित की गई है उसको भी जब्त किया जाएगा।

By