उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लापुर कैथाहार में गुरूवार की सुबह खेत जा रहे नाना-नाती पर मधुमक्खियों के झुंड से हमला कर दिया जिससे नाना गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार फैजुल्लापुर कैथाहार गांव निवासी स्व. सुदर्शन का 55 वर्षीय पुत्र मेवालाल अपने दस वर्षीय नाती रामेंद्र व नातिन के साथ खेत जा रहा था। तभी पेड़ पर लगे मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे मेवालाल व नाती रामेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। जबकि नातिन मधुमक्खियों के हमले से बाल-बाल बच गई। जानकारी मिलने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में मेवालाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share