
उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा विकास खण्ड विजयीपुर क्षेत्र के सरौली गांव में सोमवार को देर रात चूल्हे की चिंगारी से तीन घरों में आग लग जाने के कारण गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसपर नव निर्वाचित सांसद प्रतिनिधि सहित कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीड़ितों के घर पहुंचकर नगद सहयोग धनराशि देकर शासन से मिलने वाली दैवी आपदा सहायतार्थ को शीघ्र ही दिलवाने का आश्वासन दिया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत सरौली गांव निवासी शियाराम, धुन्नू व दुर्गा पुत्र गण पुर्रा सिंह के घरों में सोमवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी से एक ही परिवार के तीन घरों में आग लग जाने के कारण गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया है। वही घटना की जानकारी होते ही दिनांक 11जून 2024 को सुबह नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद प्रतिनिधि सहित अंकित यादव खागा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्यासी ईदल सिंह, परवेज़ आलम,गुलाब सिंह,बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह आदि लोग मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संपर्क कर सहायतार्थ के रूप में 10 -10 हजार रुपए नगद व शासन से मिलने वाला आर्थिक सहयोग दिलाने को भरोसा दिलाया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

