
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कुंदवारी गाँव में बुधवार की दोपहर अचानक घर में आग लग जाने से मासूम भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अग्निकांड से गृहस्थी जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार कुंदवारी गांव निवासी रामभवन के घर में बुधवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दौरान घर में मौजूद प्रियांशी छह वर्ष व उसका भाई पवन चार वर्ष आग की चपेट में आकर झुलस गए। उधर गांव के ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे मासूम भाई-बहन को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पिता रामभवन ने बताया कि अग्निकांड में घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। लगभग डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

