उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में आगामी त्यौहार ईदुल अज़हा को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे शहर इमाम क़ाज़ी शम्मे आलम ने कहा ईदुल अज़हा की नमाज़ पाकबड़ा ईदगाह मैं 17 जून 2024 सुबह 7:00 बजे अदा की जाएगी आगे कहा कुर्बानी हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है। जो हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की उम्मत के लिए बाकी रखी गई सहाबा ने अर्ज कि या रसूल अल्लाह यह कुर्बानियां क्या है। फरमाया हर बाल के बदले में नेकी है।

आगे कहां कुर्बानियां खुले में ना करें और मीट ढककर लेकर के जाएँ सफाई का खास ख्याल रखें! इस मौके पर मुफ्ती सलीम, मुफ्ती मंसूर, हाफिज तसबीर, हाफिज अकरम, हाफिज मोहम्मद अली, हाफिज इंसाफ अली, हाफिज अली अकबर, मौलाना दिलावर, मौलाना मुनव्वर अली, कारी जरार, हाजी शमसुद्दीन, शाहनवाज, लियाकत हुसैन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद कैफ वगैरा उपस्थित रहे। :- मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share