उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहरन गढ़वा मजरे गम्हरी गाँव में बीती देर शाम पति की मार से क्षुब्ध पत्नी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लिलरा गांव निवासी राजकुमार निषाद ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री पूजा उर्फ शिखा देवी की शादी लोहरन गढ़वा मजरे गम्हरी निवासी राम औतार के पुत्र ओम प्रकाश के साथ 21 मई 2021 को की थी। बताते हैं कि गुरूवार की शाम पति की मार से क्षुब्ध पूजा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका की बहन रामा देवी ने बताया कि कूड़ा फेंकने को लेकर जीजा ने उसके सामने ही दीदी को लाठी, फुकनी व बेल्ट से बुरी तरह पीटा था। इसका विरोध किया तो उसे भी मारने के लिए दौड़े और कुछ देर बाद उसे जबरन लेकर घर छोड़ आए। शाम को फोन से बताया कि बहन ने फांसी लगा लिया है। पारिवारिक चाचा ने बताया कि घर के सामने रह रही महिला से ओम प्रकाश के अवैध संबंध हैं। जिसको लेकर आए दिन मारपीट होती थी। रोड़ा बनी पत्नी को ससुरालीजनों ने हत्या करने के बाद फांसी पर लटका दिया। उन्होने बताया कि थाने में ससुर राम औतार, पति, सास प्रेमा, देवर अंकित व ननंद सरिता के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

