उत्तर प्रदेश फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में समोसा पकौड़ी बेचने वाला युवक ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के सथरियाँ गांव का रहने वाला मौजूदा समय मे राधा नगर नई बस्ती निवासी गोपाल का 45 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार जो फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में समोसा पकौड़ी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है।

आज वह महानंदा ट्रेन में चढ़कर समोसा पकौड़ी बेचकर उतरने लगा। तभी चलती ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं साथ आये परिजन उसको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

