उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के वन रेंज खखरेरू क्षेत्र के हकीमपुर खन्तवा गांव में हुई नीम व शीशम के लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित हरे पेड़ों के अवैध कटान की ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर वन अधिनियम के तहत लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध थाना प्रभारी निरीक्षक को एफआईआर दर्ज करने के सम्बन्ध में कार्यवाई हेतु शिकायती पत्र दिया। खखरेरू थाना अंतर्गत हकीमपुर खन्तवा में लकड़ी माफियाओं द्वारा लगभग आठ पेड़ नीम शीशम कटवा ले गए।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन द्वारा दी गई। जिस पर वन अधिकारियो ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल शुरू कर कार्यवाई सुनिश्चित कर दिया। वही खखरेरू वन रेंज दरोगा अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि बीट क्षेत्र के दौरान ग्राम हकीमपुर खंडवा में नीम एवं शीशम के पेड़ के काटे जाने की सूचना जारी मोबाइल से मिली जिस पर मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों से पूछताछ किया गया।तो पता चला कि तीन पेड़ मालिकों के है। और पेड़ मालिकों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई की रहीश अहमद पुत्र शरीफ व नौशाद उर्फ खलीफा पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हकीमपुर खन्तवा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर द्वारा उक्त पेड़ों को काट कर मौके से समस्त लकडी उठा ले गए। और उन्होंने बताया कि मौके पर नीम के भूमि में गड़े खड़े कटे ठूंठ की गोलाई नाप अनुसार 1.3 मीटर,1.25 मीटर,1.20 मीटर,1.15 मीटर,1.29 मीटर,1.10 मीटर,1.15 मीटर ,1.25 मीटर एक शीशम भूमि में गड़े खड़े ठूंठ की गोलाई 1.40 मीटर है। जो कि वन अपराध की श्रेणी में आता है। तथा उन्होंने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 उत्तर प्रदेश वन उपज अभिवाहन नियमावली 1978 की धारा 3/28 के अन्तर्गत उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु लिखित पत्र दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
