उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में मां-बेटा की हत्या से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही एसपी उदय शंकर सिंह सहित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव की 50 साल की महिला माया देवी और उसके 24 वर्षीय बेटे सत्यम अवस्थी का रक्त रंजित शव घर के भीतर मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि दोनों के शव जिस तरह घर में पड़े थे। घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। इससे इस बात का अंदाजा लग रहा है की हत्या से पहले मृतकों और हत्यारे के बीच काफी संघर्ष हुआ है, क्योंकि घर के फैला हुआ सामान इस बात की गवाही दे रहा है कि हत्यारों ने दोनों की हत्या करने से पहले आपस में काफी हाथापाई हुई है। फिलहाल एसपी ने पूरे मामले के जल्द खुलासे की बात करते हुए चार टीम में गठित की है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने का काम कर रही है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गौरतलब है कि महिला और उसके बेटे के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस इस बात पर बोल रही है कि दोनों की हत्या से पहले उनके साथ मारपीट भी की गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
