उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में अलग-अलग क्षेत्रो में आज शाम गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पाँच ब्यक्ति व 6 पशुओ की भी मौत हो गई। जिलाधिकारी द्वारा घटनाओं का संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने व अग्रेतर कार्यवाई हेतु राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। घटनाओं पर गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया, कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है और मृतकों के परिजनों को तत्काल दैवीय आपदा के अन्तर्गत राज्य आपदा मोचन निधि से शासन द्वारा निर्धारित अहेतुक सहायता धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। जिसकी कार्यवाई की जा रही है। आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मरने वालों में सदर तहसील के गाजीपुर थानां क्षेत्र के देवलान गाँव निवासी रामपाल का 40 वर्षीय पुत्र कैलाश, सदर तहसील के गाजीपुर थानां क्षेत्र के देवलान गाँव निवासी रामपाल के 50 वर्षीय पुत्र सीताराम, बिंदकी तहसील के परगना कोड़ा अंतर्गत धाना मजरे रिठवाँ गाँव निवासी चंद्रपाल का 40 वर्षीय पुत्र राम शंकर, खागा तहसील के हथगांम विकास खण्ड क्षेत्र के अजमतपुर गाँव निवासी विमलेश कुमार की 9 वर्षीय पुत्री काजल, खागा तहसील अंतर्गत किसनपुर थानां क्षेत्र के झुरहापुर गाँव निवासी राम कृपाल की 50 वर्षीय पत्नी कैरी देवी सामिल है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा हैं। वही सदर तहसील फतेहपुर के अन्तर्गत आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से कुँवर का 14 वर्षीय पुत्र अमन झुलस गया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By