उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र में पानी की टंकी चेक करने छत मे गये युवक का पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया। परिजन आनन फानन उसको अस्पताल लेकर गए। जहाँ डाक्टरों ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के पुरानी बिन्दकी निवासी मौजीलाल का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शनिवार की शाम मकान की दूसरी मंजिल मे रखी पानी की टंकी चेक करने गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह दूसरी मंजिल से रोड मे आकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन बाहर निकल कर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। पड़ोसी व परिजन युवक को अस्पताल लेकर गए। जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पत्नी अमिता एवं दो बेटियां व माँ का रो रोकर हाल बेहाल हो रहा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By