उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हसवा कस्बे के समीप सीएनजी रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्से पर सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर थानां क्षेत्र के भरसवा गाँव निवासी राम विलास का 35 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश अपनी पत्नी व सैनी कोतवाली क्षेत्र के सियारा मिटापुर गाँव निवासी गणेश प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र लवकुश उसकी 28 वर्षीय वर्षीय पत्नी मंजू देवी मंझनपुर से सीएनजी रिक्से पर सवार होकर कानपुर जा रहे थे।

जब रिक्सा थरियांव थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर हसवा कस्बे के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलटा गया। जिसमें रामविलास, लवकुश उसकी पत्नी मंजू देवी कुल तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By