उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थानां क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव में शुक्रवार को सुबह मोटर साइकिल पंचर की दुकान में अराजकतत्व ने झोपड़ी में आग लगा दिया। जिससे झोपड़ी व सामान जल कर राख हो गया। जानकारी अनुसार थानां क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गाँव निवासी लल्लू प्रजापति गांव किनारे मोटर साइकिल पंचर की दुकान छप्पर डालकर उसी में खोलें हुए है। जो शुक्रवार को सुबह वह पान की फेरी करने चला गया था। उसी समय पड़ोसियों ने लालू को फोन करके बताया कि उसकी दुकान जल रही है।
जब तक वह आता तब तक सारा समान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया ₹10000 नगद, मोटर साइकिल व साइकिल के टायर ट्यूब, कम्प्रेशन मशीन, अल्टरनेटर, इंजन इत्यादि जलकर राख हो गया। अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा आग लगाने की थाने में तहरीर दिया है। प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि जांच की जा रही हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
