उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्हरी गाँव में रविवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक किलोमीटर दूर खेत से युवक का शव बरामद कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गम्हरी गांव निवासी भोला पासवान का 27 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पासवान शनिवार की रात घर से नौ बजे निकला था। वापस न आने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। रविवार की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मौसेरे भाई लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शनिवार की रात गांव के ही ननकू पुत्र रामभरोसे एवं ट्रैक्टर मालिक कल्लू उसे घर से खेत जोतने के लिए ले गए थे। रात बारह बजे दोनों वापस घर आ गए। पूछने पर बताया कि वह घर चला गया था। आज सुबह उसका शव एक किलोमीटर दूर मिला है। भाई का कहना है कि उसके कान में पेचकस से मारने के निशान है और गला भी दबाया गया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By