उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान सीएमएस कार्यालय, जनरल वार्ड, पार्किंग, पर्चा काउंटर, ड्यूटी रजिस्टर, दवा वितरण काउंटर आदि को देखा। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ–सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर, सफाई कराने वाली संस्था का एक दिन का पारिश्रमिक भुगतान रोकने के निर्देश संबंधित को दिए।

साथ ही कहा कि अस्पताल परिसर में साफ–सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं किसी भी हाल में न लिखी जाय। वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत करते हुए कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित समय तक मरीजों को देखे और उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए।

मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या न होने दे इसका समय से निराकरण करे। दवा काउंटर में लम्बी लाइने, गर्मी को देखते हुए आवश्यकतानुसार काउंटर, पंखे, कूलर बढ़ाने के निर्देश संबंधितो को दिए। इस अवसर पर विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी सी०इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह,

मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share