उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दिनांक-08.08.2024 को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के उपरोक्त पत्रांक के निर्देशानुसार उक्त निरीक्षण में कारागार में निरूद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक करना, आवश्यक व पात्र बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराना अपेक्षित है। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान अजय सिंह प्रथम, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ईशान्त जायसवाल, अपर सिविल जज/जू0डि0, अरविन्द उमराव, सिविल जज/जू0डि0, सु0श्री सोनल साहू एवं विम्मी सिंह अपर सिविल जज जू0डि0, मो0 अकरम खान, जेल अधीक्षक, सुरेश चन्द्र जेलर व कृपाल सिंह, डिप्टी जेलर, अभय कुमार गौतम, डिप्टी जेलर, माया डिप्टी जेलर, अशोक कुमार मिश्रा, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, रोशनी असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल आदि उपस्थित रहे। अधीक्षक जिला कारागार द्वारा अवगत कराया गया कि आज की तिथि में कारागार में कुल बंदियों की संख्या-1036 है, जिनमें से 12 बंदी कारागार चिकित्सालय में भर्ती है तथा 04 बंदी क्षय रोग से ग्रसित है तथा 09 बंदी एच.आई.वी. रोग से ग्रसित है जिनका उपचार चल रहा है। जिला करागार में बने महिला बैरक का निरीक्षण किया गया महिला बैरक में तैनात जेल वार्डेन से पूछने पर अवगत कराया गया कि महिला बैरक में 23 विचाराधीन महिला बंदी व 09 सिद्धदोष महिला बन्दी निरुद्ध है। उपस्थित सभी महिला बंदियो को उनके विधिक अधिकारो एवं बंदियो की हित में नालसा द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गयी। वर्तमान मासिक निरीक्षण का उद्देश्य विचराधीन बंदियों एवं अन्य दोषसिद्ध बंदियो को उनके विधिक अधिकारों के विषय में जागरूक करना तथा यथोचित विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाना है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य जेल प्राधिकारियो के साथ लीगल एड़ क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। लीगल एड़ क्लीनिक में पैरा लीगल वालंटियर के रुप में कार्यरत बंदी छोटू उर्फ सूर्य नरायन अवस्थी, जयकुमार एवं सुनील जेल पी.एल.वी. उपस्थित मिले। जेल पी.एल.वी. छोटू उर्फ सूर्य नरायन अवस्थी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान माह में विधिक सहायता हेतु बंदियो के कोई भी प्रार्थना पत्र लम्बित नही है और सभी प्रार्थना पत्रो के निस्तारण हेतु लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल मिल गये है। निरीक्षण के दौरान बंदियो से प्रातः काल में मिलने वाले भोजन की जानकारी ली गयी जिसमें प्रातः काल में रोटी-चावल, दाल अरहर व सब्जी आलू कद्दू की साफ सुथरा मिलना बताया गया है तथा बच्चो को दूध, बिस्किट आदि मिलना बताया गया है। विचाराधीन बंदियो जो शमनीय प्रकृति के अपराध अथवा अन्य छोटे मामलो में निरुद्ध है तो विशेष जेल लोक अदालत के विषय में जानकारी प्रदान करे यह भी बताये कि उन्हे अपने मुकदमे के निस्तारण कराये जाने हेतु प्रेरित करे। निरीक्षण के दौरान अन्य किसी समस्या से किसी भी प्राधिकारी अथवा बंदी द्वारा अवगत नही कराया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share