उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थानां क्षेत्र के बरौहाँ गाँव के समीप बाइक और ई-रिक्से की भिड़ंत हो गई। जिसमें पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बरौहाँ गाँव निवासी अजय पाल का 40 वर्षीय पुत्र राजेश जो ई-रिक्सा चालक है। आज सुबह वह अपना रिक्सा लेकर घर से बहुवा जा रहा था। जब उसका रिक्सा गाँव से निकल कर रोड पर आया तभी कानपुर जनपद के घाटमपुर थानां क्षेत्र के कल्यानपुर गाँव निवासी मुन्नू का 35 वर्षीय पुत्र कमलेश अपने 5 वर्षीय पुत्र ओम व रामचन्द्र के 19 वर्षीय पुत्र शरद विश्वकर्मा को बाइक पर सवार कर गाजीपुर जा रहा था। सामने से आ गया।

जिससे बाइक और ई-रिक्से की भिड़ंत हो गई। जिसमें रिक्सा चालक राजेश व बाइक सवार शरद विश्वकर्मा, कमलेश और ओम घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने कमलेश को इलाज के बाद घर जाने की सलाह देते हुए बाकी घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

