कानपुर जिले के घाटमपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारी ढोने पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए ज़िम्मेदारों को आदेशित किया था। जिसका असर आज देखने को मिलने लगा है।
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव के कुशल परवेक्षण में यातायात प्रभारी और टीम की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगत बाकरगंज तिराहा ज्वालागंज तिराहे आदि जगहो पर सड़क सुरक्षा/ शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियों के आवागम की सघनता से चेकिग की गई और नियामानुसार कार्यवाई भी की गई।