उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर सहिली गाँव में सुबह पोल में चढ़कर 440 वोल्ट की लाइन खिंचते समय अचानक एचटी लाइन टूटकर तार में जा गिरी जिसे करंट लग जाने से 35 वर्षीय संविदाकर्मी की मौके में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेमनगर सहिली गाँव निवासी स्वा० जयकरन का पुत्र कल्लू जो विद्युत विभाग में संविदा पद पर रावतपुर में तैनात है। बताते है कि आज सुबह गांव में ही पोल में चढ़कर 440 वोल्ट की लाइन जोड़ रहा था तभी अचानक उसके उपर से गई एचटी लाइन टूटकर उसी तार में जा गिरी जिसकी चपेट में संविदाकर्मी आ गया। जिसके चलते उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।