उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मुरकुटा बरेठा गाँव में घर के बाहर खड़ी 60 वर्षीय वृद्ध महिला को बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिये परिजन बिन्दकी सीएचसी लेकर गए। जहॉ से उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मुरकुटा बरेठा गांव निवासी स्व० बैजनाथ की पत्नी जानकी देवी गांव में ही एक मुण्डल कार्यक्रम से वापस घर आ रही थी। वही जब वह घर के समीप रोड़ किनारे खड़ी हो गई इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गई। परिजन उसे लेकर बिन्दकी सीएचसी पहुंचे जहॉ इलाज बाद डॉक्टर ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By