मुलायम सिंह की कर्मभूमि कन्नौज में उनके स्वस्थ होने की कामना को लेकर मंदिरों में हवन पूजन व मजारों पर चादर पोशी का दौर शुरू हो चुका है। कन्नौज के सपा कार्यकर्ताओं ने आज मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए मंदिरों में हवन पूजन कराया व मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ा उनकी लंबी उम्र के लिए दुआए मांगी।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव 2001 तक सांसद रहे हैं। जिसके चलते उनका यहां से हमेशा जमीनी नाता रहा है। कन्नौज को पूरे देश में समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में जाना जाता है। अपने नेता मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही यहां पूजा और दुआओं का सिलसिला जारी हो गया है।
यहां के बाबा गौरी शंकर मंदिर में मुलायम सिंह के स्वस्थ होने को लेकर हवन पूजन किया गया। दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष कलीम खान ने बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाई। कलीम खान का कहना है कि मुलायम सिंह यादव कन्नौज वालों के लिए किसी भी दल से ऊपर उठकर है। इसलिए आज पूरा कन्नौज उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहा है।