उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में नव दुर्गा विसर्जन व सवारी निकलने वाले रोड का निरीक्षण करती अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह फोटो खिंचवा कर ब्यवस्था दुरुस्त करने का दिखावा करते हुए। इनके पास ऑफिस में बैठने व मीडिया के फोन उठाने के लिए समय नही है।

इनको कई दिनों से मीडिया कर्मी फोन कर बात करने की कोशिश कर रहे है। इनके पास पत्रकरो के फोन उठाने के लिए समय नही है और फोटो खिंचवाने के लिए समय ही समय है। जबकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ का शख्त आदेश है अधिकारियों के लिए की मीडिया कर्मी का फोन उठाने और उनसे बात करने का पत्रकारों के फोन न उठाना प्रदेश के मुखिया के आदेश की अवहेलना करना भी है।

रही ब्यवस्था की बात तो बारिस में नगर पालिका क्षेत्र का क्या हाल होता है यह भी किसी से छिपा नही है। वही आज अवर अभियंता निर्माण से बाकरगंज चौकी के सामने रोड पर गड्ढे भरने के निर्देश दिए तथा अतिक्रमण प्रभारी से जो रोड पर दुकानदार सामान लगाए हुए हैं उनको तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। साथ में जेसीबी व अलाउंस करती हुई गाड़ी जिससे लोगों से अनुरोध किया गया

कि आप लोग अपना अपना सामान स्वयं हटा ले अन्यथा सामान को हटवा दिया जाएगा। उसकी जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी उनके साथ सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ अवर अभियंता निर्माण अमित जायसवाल, दिलशाद अली, मोहम्मद हबीब, तथा बाकरगंज चौकी के सिपाही आदि मौजूद रहे।

By