उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह महमदपुर गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार शाह महमदपुर गांव निवासी रितेश कुमार की 19 वर्षीय पत्नी मंजुला उर्फ सानिया ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लाए। जहां हालत ठीक न होने पर डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के मामा सत्यम ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन भैंस व रूपयों की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर आए दिन उसको प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होते देख परिजनों ने उसकी भांजी को मारने-पीटने के बाद ज़हर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By