उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के बैरमपुर गाँव के समीप सड़क पार कर रही गाय से बाइक टकरा जाने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख रेफर कर दिया रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी बिंदा प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी शिव प्यारी अपने दामाद विनोद कुमार के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही वह बैरमपुर गांव के पास पहुंची तभी अचानक सड़क पार कर रही गाय से बाइक टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

