उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के लालगंज एनएच 232 अंबारा पश्चिम के पास लालगंज से फतेपुर की तरफ जा रही थी तभी सामने से अचानक सामने बाइक सवार आ गया जिसको बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में जा कर पलटी गई।जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्रिय घायल हो गए वही बस चालक को गंभीर चोटे आई है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएससी लालगंज पहुंचाया। आपको बतादें यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 अंबारा पश्चिम के पास की है।

By

Share
Share