उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह इस समय शुर्खियो मे बानी हुई है। वजह ईओ द्वारा मौजूदा समय मे जनता पर अपनी मर्जी से थोपे गए फैसले चर्चा का विषय बने हुए है। लोगो मे चर्चा है कि नगर पालिका परिषद ईओ मीरा सिंह द्वारा किसी को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद और कुर्सी का दुरुपयोग करते हुए किसी के इशारे पर काम कर रही है।
जिससे आम जनमानस को दुष्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सदर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नवरात्रि में 10 दिनों के लिए मीट मछली की दुकानों को पूर्णतः अपने आदेश से बंद करा देने से ईओ नगर पालिका चर्चा में बनी हुई है। लोगों में यह भी चर्चा है की जिले में कौन बड़ा अधिकारी है ( डीएम या ईओ ) क्यो की हुकूमत तो ईओ की चलती दिखाइ दे रही है। वही नगर पालिका के एक ज़िम्मेदार कर्मचारी ने बताया कि मंदिरों,पाण्डली के समीप की मीट,मछली, मुर्गे की दुकानें बंद करने के लिए कहा गया है।
जबकि दुकानदार अब्दुल मसूद,राशिद,फजाल अहमद आदि का कहना है नगर पालिका की गाड़ी से एलाउंस किया गया कि पूर्णतः मीट,मछली, मुर्गे की छोटी बड़ी सभी दुकाने बन्द रहेगी आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ जुर्बान किया जाएगा। वही छोटे दुकान दारों की दुकानों को अपनी हिटलर शाही के चलते 10 दिनों के लिए पूर्णतः बन्द कराने से पहले यह नही सोचा कि इन गरीब छोटे दुकानदारों के परिवार का क्या होगा। क्यो की इनका तो रोज़ का कमाना खाना है इसी दुकान से चलता है।