उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में स्थित भूढ़ा के पुल के समीप बालाजी मंदिर पर ट्रैक्टर ट्राली में आ रहे नेजाओ को लेकर एवं माता रानी विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क।

राम नवमी और दशहरा पर्व को लेकर पूरा प्रदेश भक्तिमय हो गया है जिधर देखो उधर भण्डारा हो रहा है श्रृद्धालू मंदिरों में नेजा, घंटा चढ़ा रहे हैं मनोकामना पूरी होने के चलते आज काफी संख्या में श्रृद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर नेजा चढ़ाया मंदिरों में भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से चाक-चौबन्द व्यवस्थाऐं की गई है। फ़िरोज़ाबाद में कई ऐसे मंदिर हैं जहां आस्था को लेकर काफी भीड़ रहती है भीड़ को देखते हुए पुलिस ने काफी पुख्ता इन्तजाम किये हैं। क्योकि ऐसा ही एक नाजारा फ़िरोज़ाबाद के बालाजी मंदिर पर देखने को मिला जिले में दो-चार मंदिर ही ऐसे हैं जहां काफी संख्या में श्रृद्धालू आते हैं। उनमें से एक है शिकोहाबाद का बालाजी मंदिर यहां हर मंगलवार को करीब 10 से 15 हजार लोग बालाजी महाराज के दर्शन करने आते हैं। और जब कोई खास पर्व होता है तो ये संख्या बढ़कर करीब 20 हजार हो जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यहां पुलिस की डयूटी लगा दी जाती है।
Y
आज भी ऐसा ही हुआ भीड़ को देखते हुए यहां शिकोहाबाद थाने की ओर से 3 निरीक्षक 8 उपनिरीक्षक और 32 कॉस्टेविल लगाऐ गये हैं। बड़े वाहनों को हाईवे पर ही रोक दिया गया है मंदिर परिसर तक केबल बाइक ही जा रही थी। कुछ सपा और भाजपा नेताओं ने हेकड़ी दिखाते हुए आने वाहन को अन्दर ले जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हे अन्दर नही जाने दिया। बैसे तो यहां हर मंगलवार को बाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती थी लेकिन इस बार पुलिस की चाक-चौबद व्यवस्थाऐं देखकर हर कोई पुलिस की सराहना कर रहा था क्योकि बड़े-बड़े वाहन मंदिर तक पहॅुच जाते हैं। तो श्रृद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। *रेहान अली की रिपोर्ट*

By