उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 3 सितम्बर मंगलवार को जिला प्रोबेसान अधिकारी ऋषान्त कुमार श्रीवास्तव के आदेशनुसार स्थित रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति व(1098) चाइल्ड हेल्पलाइन फतेहपुर एवं रेलवे के बीच बैठक हुई जिसमें नाबालिक बच्चों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए व उन बच्चों जो भूल भटक कर अपने गांव घर व अन्य स्थानों से भटककर फतेहपुर रेलवे स्टेशन या अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं या टहलते हुए पाए जाते हैं ऐसे बच्चों को उनके घर तक कैसे पहुंचाया जाए तथा रेलगाडीयो मे जो बच्चों के द्वारा सफाई व भीक्षावृत्ति हो रही है उसको कैसे रोका जाये इस बारे पर भी रेल विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की गई व रेलवे की तरफ से पूर्णतह सहयोग का भी आश्वासन दिया गया है

इस बैठक में फतेहपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा सी. एम.आई महेंद्र गुप्ता आर.पी. एफ से कंपनी कमांडर अशोक कुमार यादक, फतेहपुर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सदस्य रामकृष्ण पांडे सदस्य अपर्णा पांडेय चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नीरू पाठक परामर्श दाता अंकित जायसवाल सुपर वाइजर राजप्रिय पांडेय व डीसीपीयू से अमित दुबे उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By