उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के नौबस्ता गंगा घाट में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भदई अमावस्या के अवसर पर बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति व मां वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी सुशील गुप्ता उर्फ गांधी के नेतृत्व में एक विशाल भण्डारे का आयोजित किया गया। जिसमें कई सैकड़ा शिव भक्तों ने मां गंगा में डुबकी लगा कर पूजा उपरांत प्रसाद गृहण किया। खागा तहसील क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में बाबा अमरनाथ बर्फानी व मा वैष्णो देवी के भण्डारे का आयोजन कराते हुए समिति का नेतृत्व कर रहे सुशील गुप्ता उर्फ गांधी ने बताया कि बाबा अमरनाथ बर्फानी व मां वैष्णो माता का 20 वां विशाल भण्डारा है। और लगातार बाबा अमरनाथ व मां वैष्णो माता की अनुकम्पा व उनकी आस्था से विशाल भण्डारा कराया जाता है। जो सुबह से देर रात तक चलता रहता है। इस भण्डारे में पूड़ी सब्जी व हलवा का प्रसाद शुद्ध सामग्री से निर्मित भरपेट भक्तों को बैठाकर गृहण कराया जाता है। और उन्होंने बताया कि भण्डारे की तैयारियां में हफ्तों से शुरुआत कर दी जाती है।सभी भक्त गणो को अवगत करा दिया जाता। सभी भक्त अपने अपने सेवा भाव में जुट जाते है। वही समाजसेवी लक्ष्मी सागर गुप्ता ने बताया कि नौबस्ता गंगा घाट में अमावस्या पर्व पर प्रत्येक वर्ष लगातार लगातार कराते चले आ रहे हैं। और सब बाबा की कृपा से सब पूरा होता रहता। जब से भण्डारा कराया जा रहा है। आज तक भण्डारे की शुरुआत हो जाती है तो रात तक चलता रहता है। बाबा के आशिर्वाद से आज तक कभी भी राशन पानी की कमी नहीं हुई है। और उन्होंने बताया कि डाक्टरों की एक टीम लगातार भण्डारे व मेले में आए सभी बीमार भक्तों का उपचार निःशुल्क जितरण की जाती है। इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, अमिताभ शुक्ला, अरुण कुमार,श्रीबाबू केसरवानी,बीरू केसरवानी, शुकदेव सिंह, रामकृपाल सिंह, अनिरुद्ध यादव,कैलाश सविता,अशोक कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, पप्पू द्विवेदी, शिवप्रसाद गुप्त,गंगाराम सभासद,मनोज सिंह,सूरज सिंह, डाक्टर बीरेंद्र सहित अन्य सहयोगी भक्त गण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414