उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे पटरी पार करते समय महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से महिला की मौत हो गई। महिला का रेलवे पटरी पर शव होने की खबर से आसपास के लोगों हुई तो भीड़ जमा हो गई। मौके पर लोगों को महिला का आधार कार्ड पडा हुआ था। लोगों ने आधार कार्ड को वाटशॉप के माध्यम से आसपास के गाँव में भेजा गया। तभी एक युवक ने हसवा पता पर जानकारी दी। जब मौके पर परिजनों ने देखा तो महिला की पहचान राम सुमेर पासवान ने अपनी पत्नी के रूप में कर लिया। मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थारियावं थाना हसवा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे के खराऊंवा कुआ मोहल्ला निवासी राम सुमेर पासवान की 40 वर्षीय पत्नी श्रीमती देवी दोपहर को खेतों की तरफ जंगल गई। अचानक रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति राम सुमेर पासवान ने पुलिस को बताया कि दोपहर में जंगल खेतों में चारा लेने गई थी। फैजुल्लापुर रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हुई है। अचानक मौत की खबर सुनते ही 23 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान एवं बहन रेनू देवी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर रेलवे पुलिस और हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414