उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सरांय मीना शाह में स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप लाइन मैन संविदा कर्मी बिजली के पोल पर चढ़कर फियूज़ बांधते समय अचानक लाइन चालू होने से बिजली के करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महिला डिग्री कॉलेज के समीप निवासी उदय नरायन वर्मा का 45 वर्षीय पुत्र अजय वर्मा जो शांती नगर पॉवर हाउस में लाइन मैन संविदा कर्मी है। आज वह कोतवाली क्षेत्र के सरांय मीना शाह में स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप बिजली के पोल पर चढ़कर फियूज़ बांध रहा था। तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया।

तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को फोन कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एम्बुलेन्स के ईएमटी मोहर्रम अली व पायलेट उपेंद्र ने घायल लाइन मैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर ले जाने की सलाह दिया। वही घायल अजय वर्मा ने बताया वह संविदा कर्मी है और लाइन मैन का काम करता है। आज बिजली के पोल पर चढ़ने से पहले उसने शेड डाउन लिया था। और खम्बे पर चढ़कर उसने एक फियूज़ बाँधा उसके बाद उसको खुद पता नही है क्या हुआ सप्लाई कैसे चालू हो गई। अब सवाल उठता है कि अगर लाइन मैन ने शेड डाउन लिया था तो सप्लाई कैसे चालू हो गई। गनीमत रही वह झुलसकर बिजली के पोल से नीचे गिर गया। नही तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था। आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है क्या उस पर कोई कार्यवाई होगी???
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share