उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मानेपुर गाँव में बुधवार की शाम नोन नदी में गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। जिसका शव गुरूवार की सुबह पास में ही पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मानेपुर गांव निवासी स्व. बल्ली सिंह का 85 वर्षीय पुत्र हीरालाल बुधवार की शाम घर से निकला था। तभी पास से निकली नोन नदी में अचानक गिरकर डूब गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और वृद्ध की तलाश शुरू कर दी, लेकिन न मिलने पर इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। गुरूवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414