उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा कूटरचित आईडी/स्मार्ट कार्ड द्वारा साइबर फ्राड की घटित घटना की जांच में पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी विभागो के अधिकारियों के नाम से कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर कम्प्यूटर द्वारा आईडी/स्मार्ट कार्ड बनाने में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अपराध सदर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के परिप्रेक्ष्य में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान अन्तर्गत जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा साइबर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/24 घारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट की विवेचनात्मक कार्यवाई के क्रम में आईडी/ स्मार्ट कार्ड की कूट रचना में संलिप्त अभियुक्त प्रताप पाल को जनपद लखनऊ के थाना मानकनगर अन्तर्गत तालकटोरा रोड स्थित प्रताप इण्टरप्राइजेज दुकान से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी प्रताप पाल द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से पुलिस सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों की आईडी/स्मार्ट कार्ड की कूटरचना के फलस्वरूप कतिपय अपराधियों द्वारा गलत नाम पता से पुलिस या अन्य विभाग की आईडी/स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर साइबर ठगी की घटनाये कारित की जाती थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By