उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद रेलवे लाइन पार करते समय मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से पीडब्ल्यूडी में कार्यरत मेठ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बादलपुर गांव निवासी स्व. धर्म सिंह का 50 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश पीडब्ल्यूडी में मेठ के पद पर कार्यरत था। आज सुबह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला। जब वह रसूलाबाद रेलवे लाइन पार करने लगा इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र आनंद कुमार ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By