उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे में मीर सदर एवं ट्रांसफार्मर चौराहे पर गणेश मित्र मंडल एवं युवाओं ने गणपति महोत्सव के तत्वावधान में गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह और शाम सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर गणेश जी आरती श्रदालुओ द्वारा किया जा रहा है। श्रदालु अपने स्वर में देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन…के भजनों और कीर्तन कार्यक्रम से गणेश जी दरबार में सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया जाता है। कस्बे में सजे सिद्धि विनायक भगवान गणपति के पंडाल में शाम होते ही संध्या आरती के लिए महिला पुरुष व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी आचार्य पंडित सुधीर महराज के साथ श्रद्धालु भक्त भगवान गणेश की स्तुति वंदना के साथ पूजा आरती की तत्पश्चात गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा तथा गणेश उत्सव पंडालों में देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन भजन गूंजते रहें। इस मौके पर राजा पंडा, ब्रज नंदन सिंह, दीपू गुप्ता, सैनी सिंह लल्लू चौरासिया, शिव नंदन सिंह, सहित अन्य श्रदालु लोग मौजूद रहे। उधर ट्रांसफार्मर चौराहे पर रोहित विश्वकर्मा के सचालंन गणेश महोत्सव में श्रद्धालु भक्तों ने सुबह शाम आरती करते हुए पूजा अर्चना की जा रहीं हैं। आरती के दौरान जय गणपति बप्पा मोरया जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा की धुन पर श्रद्धालु भक्त गणेश दरबार में मथा टेक रहे हैं। और महिलाओं की लम्बी भीड़ पहूंच कर मन्नत करते हुए पूजा अर्चना की जा रहीं। इस मौके पर रोहित विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, एवं समस्त श्रदालु लोग मैहजूद रहते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By