उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने धाता थाना का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी लिया। पुलिस अधीक्षक ने थाने का रिकॉर्ड, मालखाना, आपराधिक रिकॉर्ड के निरीक्षण के साथ महिला डेस्क की जांच किया गया। उन्होंने थाने के मुंशी कक्ष और शस्त्रागार में रखे असलहे की जांच किया। और कंप्यूटर रूम के साथ वायरलेस कक्ष की भी व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी से निभाएं। पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुनें। और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत समास्याओं को निस्तारण करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share