उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मंडवा सादात में शिया समुदाय की महिलाओं ने हुसैन अ.स.की बेटी सकीना की शहादत की याद में मरहूम आज़म अस्करी के मकान में रात एक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मंझनपुर कौशाम्बी से आईं ज़ाकिरा कनीज़ रज़ा रिज़वी ने ख़िताब किया। कनीज़ रज़ा ने हुसैन अ.स. की उस चार साल की बेटी के मसायब बयान किए कि वे सकीना हैं। जिनकी उम्र चार साल थी पर ज़ालिमों ने इस पर भी कोई रहम नहीं किया। कर्बला में इस बच्ची को भी पानी नहीं दिया गया। शाम के ज़िंदान के एक अंधेरे कमरे मे कैद कर दिया और शिम्र ने गाल पर तमाचे मारे। बाबा ने जो इस बच्ची के कानों में बुंदे पहनाए थे, उन्हें इस तरह से शिम्र ने कानों से खींचा कि कानों की लवें फट गईं और खून बहने लगा। इन मसायब को सुन कर वहां मौजूद महिलाएं ज़ारो क़तार रोने लगीं। बाद मजलिस नौहा ख्वानी और सीना ज़नी की गई।नौहा करारी की अनदिलीप, शबीह ज़हरा असगरी बेगम ने पढ़ा और निदूरा कौशाम्बी से आईं रहनुमा नक़वी ने सलाम पेश किया। कार्यक्रम मे सुबूही नक़वी लखनवी, महलक़ा, शिम्पी, सलमा, शमीम, ख़ुशबू, जूली, महजबीन, नाज़मी मुस्तफाबादी, शब्बो, कुलसूम, नाज़ उन्नावी, अमन, बच्चों में रहमत अस्करी, ज़ेया, ज़हरा, सानियां, अलविया, ज़ैनब, फलक, ततहीर आदि बड़ी संख्या मे महिलाओं तथा बच्चों ने शिरकत किया कार्यक्रम के बाद सभी मौजूद महिलाओं और बच्चों को प्रसाद में टिफिन और पैसे के साथ फल, मिठाई वितरित की गई इस मजलिस का आयोजन मुख़्तार अस्करी ने किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414