उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीवा में लकड़ी काटते समय डाल गिरने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी स्व. नंदा का 58 वर्षीय पुत्र जगदीश मंगलवार की दोपहर शमशाद ठेकेदार के साथ लकड़ी काटने गया था। बताते हैं कि इसी दौरान लकड़ी काटते समय नीम की बड़ी डाल उसके ऊपर गिर गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के चचेरे भाई राजू ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By