उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई के समीप टूटी नहर पुलिया में दो दिन पूर्व बाइक सवार दो युवक गिर गए थे। जिसमें एक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली थी। दूसरा डूब गया था जिसका शव आज अमलोहना पुल के समीप नहर से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रवि उर्फ महेश रैदास पुत्र रामसजीवन रैदास अपने मित्र अमरपाल के साथ बाइक से दो दिन पूर्व उसकी ससुराल जा रहा था। जैसे ही यह लोग देवमई पुलिया के समीप पहुंचे तभी अचानक बाइक सहित दोनों नहर में गिर गए। अमरपाल ने किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन रवि डूब गया। उधर घटना की सूचना पाकर नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेने के बाद सर्च आपरेशन शुरू करवाया। लखनऊ से आई एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिल सका। आज सुबह अमलोहना नहर पुल के समीप शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414