उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक- गुण०वि०/ शिक्षक प्रशिक्षण/ 2716/2024-25 दिनांक 01.07.2024 के अनुक्रम में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं का 05 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुर आयोजित किया गया था। जिसका प्रमुख उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर समस्त प्राथमिक स्तर के अध्यापकों को नवीन सन्दर्शिका एवं NCERT आधारित नवीन पुस्तकों के बारे में शिक्षकों की बुनियाद मजबूत करना था। इस कार्यक्रम के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र ऐराया में नवीन सन्दर्शिका व NCERT द्वारा संस्तुत नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम फेरा 50-50 शिक्षकों को समाहित करते हुए दो बैचों में दो कमरों में दिनांक 09/09/2024 से दिनांक 12/09/2024 के मध्य संचालित किया गया। इस दौरान ब्लॉक स्तर पर संदर्भदाता के रूप समस्त ARP , कृष्णवीर सिंह, डॉक्टर अम्बिका प्रसाद मिश्र, अजय सिंह, उदयभान जायसवाल व KRP दिलीप सिंह एवम ब्लॉक में निपुण कार्यक्रम के तहत आकादमिक सहयोगी के रूप में कार्यरत एलएलएफ टीम से नर्वदा द्वारा दो अलग-अलग बैचों मे नवीन पाठयपुस्तक एवम संदर्शिका आधारित 4 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराने मे सन्दर्भदाता की भूमिमा निभाई। प्रशिक्षण में निपुण कक्षाओं (कक्षा 1 से 3 )में भाषा शिक्षण की योजना एवम महत्व पर चर्चा करते हुए सन्दर्भदाताओं द्वारा प्रथम दिवस में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम पर प्रतिभागियों की समझ बनाई। प्रशिक्षण के द्वितीय एवम तृतीय दिवस में भाषा के सत्र एवम गणित शिक्षण से जुड़े एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यक्रम, संदर्शिका आदि पर प्रतिभागियों की समझ बनाते हुए तृतीय दिन के अंतिम सत्र में कक्षा 4 एवं 5 से जुड़े आयामों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस में सभी प्रतिभागियों के साथ अंग्रेजी भाषा के सत्रों पर समझ बनाते हुए दिन के अंतिम समय में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण से जुड़े बिंदु पर द्वि-पक्षीय चर्चा करते हुए समझ बनाई गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन राज्य संसाधन समूह सदस्य जयचंद्र पाण्डेय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। पाण्डेय द्वारा चारों दिवसों मे हुए प्रशिक्षण पर एकीकृत समझ बनाते हुए फीड बैक भी लिया गया। पाण्डेय द्वारा KAHOOT के माध्यम से सत्र के दौरान ON लाइन क्विज का आयोजन सन्दर्भदाता डॉक्टर अम्बिका प्रसाद मिश्र के सहयोग से किया गया। जिसमें नीतू सिंह प्रथम, सत्येंद्र सिंह द्वितीय व सूर्य कुमार गर्ग ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान एवम प्रशिक्षण सन्दर्भदाता के रूप मे समस्त ARP सदस्य, KRP सदस्य तथा ब्लॉक स्तरीय एलएलएफ टीम उपस्थित रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414