उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा पक्का घाट पर खड़े विक्रम में लेटे युवक की गर्दन पर विक्रम की सीट गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज रेल बजार मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रमेश का 30 वर्षीय पुत्र गोलू कश्यप जो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा पक्का घाट पर विसर्जन के साथ गया था। तभी वह विक्रम में लेटा था और उसकी गर्दन के ऊपर विक्रम की सीट गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई रोहन कश्यप ने बताया कि भाई भिटौरा पक्का घाट विसर्जन में गया था तभी यह हादसा हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414