उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को देर शाम एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ पांभीपुर रेलवे ट्रैक पहुंचकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। जिससे महिला की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। और पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर उसकी भी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गयी। कोतवाली क्षेत्र के काही गांव निवासी करन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी प्रेमा सिंह ने देर शाम ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि मृतका के पति राजस्थान के जोधपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। और एक सप्ताह पूर्व वह जोधपुर से गांव आया था। शुक्रवार शाम में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि वह अपने चार वर्षीय पुत्र अवि सिंह, आठ वर्षीय पुत्री प्रिया सिंह को लेकर घर से निकल गई। और पुत्र को एक परिचित की दुकान में छोड़ दिया। इसके बाद पुत्री को लेकर महिला सीधे खागा के पांभीपुर रेलवे ट्रैक पर चली गयी। वहां पर वह बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। जिससे प्रेमा सिंह की मौके पर ही कटकर मौत हो गयी। जबकि इसकी पुत्री प्रिया ने इलाज दौरान एक नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया। वही ग्रामीणों में चर्चा है कि दंपती के बीच घरेलू कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था तभी महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया। वही कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत हुई है। और उन्होंने बताया कि पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है। वही मृतका के देवर सुधांशू सिंह ने बताया कि भाभी का भाई से कोई झगड़ा नहीं हुआ था। वह बैंक से पैसा निकालने की बात कहकर स्कूली बस से दोनों बच्चों को लेकर निकली थी। बच्चे को बैंक के पास एक दुकान में छोड़कर भतीजी के साथ वह चली गई। रात को सूचना आई कि भाभी व भतीजी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करने में भाभी व भतीजी की जान गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By